Report Times
Otherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई.

रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई. शनिवार को उन्होंने नाबाद 175 रन की पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर है. हिंदुस्तान ने श्रीलंका के विरूद्ध मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने भी हाफ सेंचुरी लगाई. जडेजा ने तीन शतकीय साझेदारियां कीं. सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो और लसिथ एमबुलदेनिया ने दो-दो विकेट लिए. रविचंद्रन ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार लाहिरू थिरिमाने का विकेट लिया. थिरिमाने ने कुल 17 रन बनाए. एंकारागारो मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा को क्रमश: बुमराह और अश्विन ने आउट किया. मैथ्यू ने 22 रन बनाए. प्रथुम निसांका ने 26 रन पर नाबाद हैं. चरिथ असलांका एक रन पर नाबाद हैं. श्रीलंका हिंदुस्तान के स्कोर से 466 रन पीछे है और उसके चार विकेट गिर चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement

हिंदुस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दूसरे क्या रहे अहम आंकड़े

Advertisement

रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर को हासिल किया. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 100* था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के विरूद्ध 2018 में बनाया था. 5107 रन हो गए हैं रविंद्र जडेजा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में. 574/8d रन बनाए हिंदुस्तान ने मोहाली टेस्ट में. यह मोहाली में हिंदुस्तान का सर्वाधिक स्कोर हासिल किया. इससे पहले वर्ष 2005 में उन्होंने पाकिस्तानिस्तान के विरूद्ध 516 रन बनाए थे. जडेजा के बनाए 175* वर्ष 2020 से किसी हिंदुस्तानीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. रोभलाई लज्जाा ने 2021 में रोभलाई लज्जाा ने इंग्लैंड के विरूद्ध 161 रन बनाए थे. यह मोहाली पर किसी हिंदुस्तानीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. शिखर धवन ने वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया 187 रन बनाए थे. इसके अलावा गौतम गंभीर ने 179 की पारी 2008 में इंग्लैंड के विरूद्ध खेली थी. जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे हिंदुस्तानीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 5000 रन और 400 विकेट लिए हैं. लाहिरु थिरिमाने को आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार आउट किया. केवल जेम्स एंडरसन ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 8 बार आउट किया है. जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने नंबर सात या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट पारी में तीन शतकीय साझेदारियां कींजडेजा ने हिंदुस्तान की ओर से नंबर सात पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 1986 में कपिल देव के श्रीलंका के विरूद्ध 163 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जडेजा वर्ष 2020 से हिंदुस्तान के लिए सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 50.66 के औसत से रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 42.76 के औसत से रन बनाए हैं. हिंदुस्तान ने श्रीलंका के विरूद्ध पारी में 16वीं बार 500 रन से ज्यादा बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध भी इतनी ही बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मायावती ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के समर्थन की घोषणा की

Report Times

जन्माष्टमी पर गौपुत्र मंडली ने जीती मटकी फोड़ प्रतियोगिता

Report Times

राजस्थान की टॉप 5 खबरें

Report Times

Leave a Comment