Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहारहादसा

रेल इंजन पर तड़प रहे युवक की जान बच गई

पटना के दानापुर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक युवक ने दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर उसका बिजली का तार छू लिया। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर चढ़कर विक्षिप्त युवक के बिजली के तार को छूते ही एक जोरदार धमाका हुआ। युवक इंजन के ऊपर ही गिर पड़ा। स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो रविवार शाम का है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत के ऊपर विक्षिप्त को रेलवे के कर्मचारी ने मदद कर नीचे उतारा। उसके कपड़े जलने लगे। मौके पर मौजूद एक TT ने उसे गमछे के सहारे खींचकर नीचे उतारा। घायल युवक को दानापुर रेलवे अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। युवक की स्थिति को देखते हुए रेलवे अस्पताल ने विक्षिप्त युवक का बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया। घायल युवक चैनपुर बेगूसराय का रहने वाला रविदास का लगभग 30 वर्षीय पुत्र संतोष दास है। फिलहाल घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

रेलवे कर्मचारी शशि कुमार ने बताया कि इंजन पर एक युवक जलकर तड़प रहा था। लोग वीडियो बना रहे थे। उसकी मदद के लिए कोई तैयार नहीं था। इसके बाद मैं बिना कुछ सोचे रेलवे इंजन पर चढ़ गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचाया। इसके बाद उसे नीचे खींचकर उतारा। RPF की मदद से उसे रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती करवा। यहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे PMCH भेज दिया गया है।

Related posts

रथ सप्तमी के दिन इन 4 राशि वालों को मिलेगी सफलता, भाग्य का मिलेगा साथ

Report Times

डिलीवरी बॉय ​​​​​​​फंदे पर लटका, भाई ने देखा:बोला- दूसरे कमरे में सो रहा था, भाभी विवाद के बाद पीहर गई

Report Times

सेमरियावां : जिला पं.स. ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Report Times

Leave a Comment