Report Times
Otherगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहार

पटना में 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना में बंद हो चुके उमा सिनेमा हॉल के पास अपराधियों ने एक टिम्बर सहित 5 दुकानों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वहां के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना, उसकी पिटाई भी की थी। उस वक्त अपराधियों ने कैश समेत 5-6 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली थी। करीब 7 दिन बीतने पर इस बड़े कांड में पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस को सफलता मिली है। इस डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 हजार कैश समेत लूट के सामान भी बरामद हुए हैं। थानेदार रंजीत वत्स ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उसमें दीपक राम, छोटू राम और रॉकी कुमार शामिल है। इन तीनों के पास से पुलिस अलग-अलग कैश बरामद हुआ। जिसे मिलाकर वो रकम 50 हजार की हुई। इसके अलावा साइकिल, लूट के सामान से भरे दाे कार्टून व कुछ दूसरे सामान बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, अपराधी दीपक और छोटू, कदमकुआं थाना के तहत नाला राेड स्थित अंबेदकर भवन में अपने परिवार के साथ रहता है। जबकि, राॅकी दानापुर में भट्ठा माेड़ इलाके का रहने वाला है। लेकिन, वह मूल रूप से राजगीर का रहने वाला है। थानेदार बताते हैं कि इस डकैती कांड में उनकी टीम को 3-4 और अपराधियों की तलाश है। जो वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

Related posts

चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग : विशेषज्ञों ने की रोगियों की बारीकी से जांच और दिया परामर्श

Report Times

एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन : एक्ट लागू ना करने तक जारी रहेगा आंदोलन

Report Times

आजाद के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस में भगदड़, छह पूर्व विधायकों और मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Report Times

Leave a Comment