Report Times
Otherउत्तर प्रदेशझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

सेना में नायब सूबेदार खुडोत के अजय ने नेशनल सीनियर चैैंपियनशिप में 315 किलाे वजन उठाकर जीता गाेल्ड मेडल

reporttimes

जिले के खुडाेत के रहने वाले सेना के वेटलिफ्टर अजय सिंह शेखावत ने तीन महीने बाद एक बार फिर स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग के नेशनल सीनियर चैम्पियनशिप में गाेल्ड मैडल जीता है। शुक्रवार की रात उड़ीसा के भुवनेश्वर में उन्हाेने रिकार्ड 315 वेट उठाकर नए रिकार्ड के साथ इतिहास रचा। भुवनेश्वर में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में खुडोत के अंतराष्ट्रीय भारोतोलन खिलाड़ी अजय सिंह शेखावत ने प्रदेश की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में स्नेच में 143 किलो व क्लीन जर्क में 171 किलो वजन के साथ कुल 315 किलो वजन लिफ्ट करके स्वर्ण पदक जीता।

अजय के पिता धर्मपाल सिंह भी सेना में रहे है। वहीं उनके भाई संदीप सिंह लेफ्टिनेंट पद नियुक्त है। अजय सिंह ने बताया कि नाै साल की उम्र में ही उनकाे वेट उठाने का जज्बा लग गया था। जिसके पिता ने उनकी मंशा काे देखते हुए उन्हे पुणे के आर्मी स्पाेटर्स इंस्टीट्यूट के लिए तैयारी कराई।

जिसके बाद उनका चयन हाे गया। उसके बाद से उन्हाेंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अजय क गोल्ड मैडल हासिल करने पर राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के रतनलाल शर्मा, रवि शर्मा, राजपाल सिंह शेखावत, जिला वेटलिफ्टिंग संघ सचिव अजय प्रेमी, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, प्राचार्य दिनेश कुमार यादव, मालीराम ओला, सुरेश कुमार, मदनसिंह, विरेन्द्रसिंह ने खुशी जताई।

Related posts

राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने वालों का इलाज जरूरी- BJP विधायक

Report Times

साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत, पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

Report Times

ओजटू में क्रिकेट टीम व कोच का किया सम्मान

Report Times

Leave a Comment