Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

गुरु कृपा श्याम मन्दिर का 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

चिड़ावा।संजय दाधीच

पटवार घर के पीछे स्थित श्री गुरु कृपा श्याम मन्दिर का 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों के तहत आज मंगलवार को निशान-शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पुराना डिप्टी ऑफिस के पास से रवाना होकर पिलानी रोड, कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद चौक, तिरंगा स्थल, कल्याणप्रभूमंदिर की परिक्रमा करते हुए गोशाला रोड होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। जहां निशान शोभायात्रा का विसर्जन किया गया। इसी बीच कस्बेभर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं भगेरिया पेट्रोल पम्प पर निशान शोभयात्रा का स्वागत किया गया। आलोक भगेरिया की अगुवाई में पुष्प वर्षा एवं 21 किलो लड्डू बांटकर स्वागत किया गया। इस दौरान जयप्रकाश सैनी, गोपाल सैनी, रामकिशन यादव, विजय पवार, सूरजमल सैनी, सुभाष सैनी, नथमल सैनी, सूरजभान, सतवीर, सांवरमल सैनी, जयप्रकाश, नवीन, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।
दहेज के प्रताड़ित करने से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
चिड़ावा। शहर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब सात साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया तथा प्रताड़ित होने से परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में आरोपी पिछले सात साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुरेश मेघवाल निवासी पदमपुरा को तिहावली सीकर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को थानाधिकारी अनिल चौधरी की अगुवाई में गठित टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी ने 11 अप्रेल 2015 में आत्महत्या की थी। ससुराल पक्ष ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां एक दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related posts

राजस्थान में फिर दिखेगा बारिश का कहर, 17 जुलाई से जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

Report Times

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली, घर में तैयार होते वक्त रिवॉल्वर गिरने से हुआ हादसा

Report Times

उपखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राजस्थान शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लोगों ने किया योग

Report Times

Leave a Comment