Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

झुंझुनूं में भारत माता यात्रा का स्वागत: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर निकाली जा रही है यात्रा, 11 जुलाई को दिल्ली में समापन

reporttimes

Advertisement

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग के समर्थन में शुरू हुई भारत माता यात्रा मंगलवार को झुंझुनूं पहुंची। उदयपुरवाटी होकर झुंझुनूं पहुंची यात्रा का गुढ़ा मोड़ स्थित रेलवे फाटक के पास स्वागत किया गया। जहां से दो डीजे व भारत माता की झांकी के साथ बाइक सवार युवाओं ने रैली निकाल कर यात्रा का स्वागत किया।

Advertisement

बाइक रैली गुढ़ा मोढ़, शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाह मार्केट, शाहों का कुआं, गांधी चौक, छावनी बाजार, चूणा चौक, बगड़ रोड़ होते हुए अग्रसेन सर्किल स्थित फाउंडेशन कार्यालय पहुंची। यात्रा के साथ आए लोगों ने गणेश मंदिर में पूजा की। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। फाउंडेशन के कार्यालय में सभा हुई। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि भारत के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। इसे समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो देश की स्थितियां बदहाली को प्राप्त हो सकती है। सभा को महंत गणेशदास, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, कैलाश, डॉ. हरिसिंह गोदारा, लवेश मीणा, सुनील खटकड़ ने संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी की।

Advertisement

इस दौरान राजकुमार मोरवाल, सरपंच अर्जुन महला, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, जगदीश कुलहरि बिशनपुरा, मुकेश पातुसरी, राकेश शर्मा, दिलीप मीणा, विकास महला, विकास रेप्सवाल, कृष्ण कुमार जानू, अरुण कस्वा, महावीर झाझड़िया, अरुणा सिहाग, सीमा अग्रवाल, शंभू नेहरा, मनोज सैनी, ख्यालीराम अणगासर, राजेंद्र ठठेरा, जयराज जांगिड़ हिन्दू, गणेशराम, प्यारेलाल थाकन, रघुवीर सिंह, विकास रेपस्वाल, श्रीराम कुमावत, विजय सैनी, मनोज स्वामी, महेंद्र गुर्जर, मुकेश दाधीच, बनवारी सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

5 दिन 1000 रुपए सस्ती हुई चांदी:स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची 52,700, सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

Report Times

सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए  160 सीटों के लिए आए 427 आवेदन

Report Times

चिड़ावा : ट्रस्ट ने किया अधिकारियों का सम्मान

Report Times

Leave a Comment