चिड़ावा। संजय दाधीच
Advertisement
दिल्ली युनिर्वसिटी के स्टूडेंटो का एक डेलिगेशन आया चिड़ावा
दिल्ली युनिर्वसिटी के स्टूडेंटो का एक डेलिगेशन आज गुरूवार को चिड़ावा आया। इस दौरान उन्होंने चिड़ावा नगरपालिका की कार्य योजना के बारे में जानकारी ली और इस जानकारी को वो अपने रिचर्स में शामिल करेंगे। नगरपालिका ईओ जुबेर खान ने बताया कि डीएलबी की ओर आदेश आये थे कि दिल्ली युनिर्वसिटी से कुछ स्टूडेंट आएंगे, जो कि अरबन लोकल गर्वेनेंस पर रिचर्स कर रहे है। इस युनिर्वसिटी का यूएस की एक युनिर्वसिटी से टाईअप है और वो आज चिड़ावा नगरपालिका पहुंचा। जिन्होंने चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पार्षदो से और कर्मचारियों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने चिड़ावा के लोगों से भी बातचीत की जिसमें स्टूडेंट को चिड़ावा नगरपालिका का अच्छा फीडबैक मिला।
Advertisement
Advertisement