चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा शहर में 2 मई से प्रशासन शहरो के संग अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। नगरपालिका ईओ जुबेर खान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरो के संग अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचे, इसको लेकर सरकार ने नियमो में काफी सरलीकरण किया है।
इसको लेकर आबादी क्षेत्र में 2018 में जो लोग बसे हैं, उनको भी पट्टे मिलेंगे। तथा कृषि भूमि आबादी के लिये भी ले आउट प्लान चस्पा किया गया है। जिसका एम्पावर्ड कमेटी ही फैसला करेगी।
बकाया राशि पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट
बकाया राशि पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। नगरपालिका ईओ जुबेर खान ने बताया कि बकाया राशि जैसे कि नगर विकास कर जो बकाया है उस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही जो बकाया राशि पर पेलेन्टी है और ब्याज है उसको भी माफ किया गया है। साथ ही नामांकरण, निर्माण स्वीकृति तथा खाचा भूमि और 90ए की कार्यवाही आदि का फायदा भी मिलेगा।