चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा के निकट नरहड़ में रमजान के पवित्र माह में दरगाह के सामने वाली गली में मस्जिद का उद्घाटन हुआ। नरहड़ दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अमजद पठान के नेतृत्व में मस्जिद का निर्माण कार्य करवाया गया है।
पठान ने बताया कि हर इंसान को नियत अच्छी रखनी चाहिए। काम में खुद बा खुद बुलन्दी मिल जाती है। बस नेक सोच के साथ ही इस मस्जिद का निर्माण कराया गया है।
मदिना मस्जिद में दरगाह सदर खलील बुड़ाना ने सभी को भाईचारा का पैगाम देकर मेलजोल बनाए रखने पर बल दिया। इस दौरान सचिव उस्मान पठान, दरगाह सेवा फाउंडेशन के निदेशक शाहिद-शमीम पठान, करीमपीर, रफीक पीर, अकरम पठान, मुमताज, फकरूदीन बहलीम, चाद पठान, इमाम रियाजुद्दीन, नूर मोहम्मद, इब्राहिम, सलीम, मैनेजर सिराज अली, कल्लू पीर, सहजाद पीर, मुन्ना जयपुरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।