reporttimes
हाथों में सफेद पताका थामे, फिजा में गूंजती भजनों की धुन, भजनों पर थिरकते श्रद्धालु। यह नजारा शनिवार को बाबा उमदसिंह की निशान पदयात्रा में देखने को मिला। बाबा उमदसिंह सेवा एवं विकास समिति की ओर से सुबह सवा 3 बजे बाबा की समाधि से गाजे- बाजे के साथ 18वीं शोभायात्रा 2100 निशानो के साथ रवाना होकर तातीजा पहुंची।
यह पदयात्रा मानपुरा, कलाखरी, थली, गुर्जरवास, सिंघाना, माकडो आदि गांवो से होते हुए तातीजा की पहाड़ी पर बाबा के निर्वाण स्थल पहुंची। भक्तों ने अपने- अपने निशान बाबा के दरबार में अर्पित किए। शोभायात्रा में कीर्तन मंडली बाबा उमदसिंह कर महिमा का गुणगान करते हुए चल रही थी। यात्रा में शामिल निशानधारी श्रद्धालुओं का उत्साही देखने को बनता था। बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु पहाड़ी पर चलते हुए गंतव्य पर पहुंचे। भजन- कीर्तन व भंडारे का आयोजन भी किया गया।