reporttimes
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बसों का संचालन करेगा। इस कड़ी में आगामी दिनों में प्रदेश भर में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नई दिल्ली की ओर से कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी (10+2) लेवल परीक्षा के लिए निशुल्क बसें चलाएगा। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2021-22 की पालना में प्रदेश में प्रतियोगी भर्ती परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बसों का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षाएं 13 मई से 10 जून तक अलग-अलग तिथियों पर होगी। झुंझुनूं के डिपो मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि मुख्यालय से इन परीक्षाओं के संबंध में निर्देश मिले है। झुंझुनूं डिपो से भी बसों का संचालन किया गया है। इसकी रणनीति तैयार की जा रही है। रूट के बारे में पता किया जा रहा है।
एक महीने तक चलेगा परीक्षाओं का दौर
करीब एक महीने की परीक्षा के दौरान यह व्यवस्था रहेगी। इसके लिए एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त आईडी के आधार पर एक दिन पूर्व व परीक्षा के एक दिन बाद के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया है। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस की सुविधा भी मिलेगी।