Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:देर रात झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

reporttimes

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन हादसा रविवार देर रात झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतक व्यक्ति की पहचान एफसीआई गोदाम के पास स्थित कच्ची बस्ती निवासी प्रकाश (45) पुत्र बुधाराम बंजारा के रूप में हुई है। सूचना पर रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार सैनिक एक्सप्रेस रात 11. 41 पर झुंझुनूं पहुंची। ट्रेन के चालक को रेलवे स्टेशन के पास लाइनों के बीच में एक व्यक्ति ट्रेन से कटा हुआ नजर आया। लोको पायलट ने इसकी सूचना झुंझुनूं रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के निकल जाने के बाद रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान प्रकाश के रूप में हुई। ये आत्महत्या है या हादसा पुलिस की इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक व्यक्ति सीकर रेवाड़ी एक्सप्रेस की चपेट में आया हुआ। यह ट्रेन रात 9. 46 पर झुंझुनूं पहुंचती है। इसके बाद झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर पहुंची सैनिक एक्सप्रेस के लोको पायलट को रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया हुआ नजर आया था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Report Times

अध्यक्ष के चुनाव से कितना खत्म होगा कांग्रेस का तनाव? कुछ देर में नतीजा; कैसे मिल सकता है फायदा

Report Times

चूरू : राजगढ़ थानाधिकारी ने किया सुसाइड

Report Times

Leave a Comment