reporttimes
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन हादसा रविवार देर रात झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतक व्यक्ति की पहचान एफसीआई गोदाम के पास स्थित कच्ची बस्ती निवासी प्रकाश (45) पुत्र बुधाराम बंजारा के रूप में हुई है। सूचना पर रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार सैनिक एक्सप्रेस रात 11. 41 पर झुंझुनूं पहुंची। ट्रेन के चालक को रेलवे स्टेशन के पास लाइनों के बीच में एक व्यक्ति ट्रेन से कटा हुआ नजर आया। लोको पायलट ने इसकी सूचना झुंझुनूं रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के निकल जाने के बाद रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान प्रकाश के रूप में हुई। ये आत्महत्या है या हादसा पुलिस की इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक व्यक्ति सीकर रेवाड़ी एक्सप्रेस की चपेट में आया हुआ। यह ट्रेन रात 9. 46 पर झुंझुनूं पहुंचती है। इसके बाद झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर पहुंची सैनिक एक्सप्रेस के लोको पायलट को रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया हुआ नजर आया था।