Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशबगड़राजस्थान

पांच साल से चल रहा था फरार, बगड़ पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

reporttimes

बगड़ पुलिस ने कार लूट और अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने चैनत गांव पुलिस थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा निवासी संदीप उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है। बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप उर्फ जस्सा पांच साल से फरार चल था। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी को दबिश देकर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 अप्रैल 2017 को बगड़ थाना इलाके के झुंझुनूं रोड पर पटवारी कॉलेज के सामने एक कार चालक का अपहरण कर कार लूट ली थी। इस सम्बंध में एयरटेल के तत्कालीन जोनल मैनेजर जयपुर निवासी धर्मेन्द्र ठाकर ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि वह अपनी कार से चिड़ावा की तरफ आ रहा था। इस दौरान कार में सवार पांच लोगों ने उसकी कार को छीन लिया और उसका अपहरण कर लिया। कार के कागजात, दो मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान छीन लिया। आरोपियों ने परिवादी को पिलानी थाना इलाके बणी में पटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बेरोजगार संघर्ष यात्रा का आज शुरू

Report Times

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, 102 सीटों पर 16.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, ये हैं हाॅट सीट

Report Times

‘लोकसभा चुनाव के लिए डीपफेक एक बड़ी समस्या’, बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

Report Times

Leave a Comment