Report Times
Other

पेयजल समस्याओं पर घिरे जलदाय विभाग के एईएन, एडीएम ने कहा-जल्द से जल्द करें सभी समस्याओं का समाधान

reporttimes

चिड़ावा पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में एडीएम जेपी गौड़ ने भी शिरकत की। जन सुनवाई के दौरान सबसे अधिक मामले जलदाय विभाग के सामने आए।

बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डों के महिलाएं और पुरुष अपने-अपने वार्डों की पेयजल समस्या लेकर पहुंचे और एडीएम को अवगत कराया। एडीएम गौड़ ने इसे गम्भीरता से लेते हुए एईएन से जब जवाब मांग तो एईएन विक्रम सिंह ने अगले पांच दिन में सभी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। इस पर एडीएम ने जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

वहीं विद्युत पोलों पर बुधवार को काटी गई दूरसंचार कंपनियों व सिटी केबल के तार काटने से नेट बन्द होने की समस्या भी रखी गई। जिस पर एडीएम ने मामले से कलेक्टर को अवगत कराया और बिजली विभाग के एईएन से कहा कि इस तरह के डिसीजन से पहले जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहिए था। इस पर एईएन केके डिगरवाल ने बताया कि डिस्कॉम एमडी के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी। वहीं बैठक में मौजूद पार्षदों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा।

बैठक में एसडीएम सन्दीप चौधरी, तहसीलदार गम्भीर सिंह, पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सत्यपाल जांगिड़, निरंजन लाल सैनी, गंगाधर सैनी, निखिल चौधरी, मुबारिक भाटी, जगदीश प्राण, मदन डारा, राकेश नायक, रजनीकांत मान, देवेंद्र सैनी, शशिकांत चेजारा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां, मनोज महमिया, अभिषेक पारीक, प्रदीप भगासरा, कयामुद्दीन, नगरपालिका ईओ जुबेर खान, बीसीएमओ एलआर डॉ. अभिलाषा सिंह, बीडीओ रणसिंह, नायब तहसीलदार जयसिंह मीणा, प्रोग्रामर अनिता, सीबीईईओ ओमप्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व सुनवाई में आए लोग मौजूद रहे।

Related posts

चिड़ावा में दयासिंह का हादसे से पहले एयरफोर्स में चयन हो चुका था और तीन मार्च 2015 को ज्वॉइन करना था दया सिंह उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो दिव्यांगता को अपनी कमजोरी मानते हैं

Report Times

झुंझुनूं में 10 और चिड़ावा में 3 पॉजिटिव

Report Times

चिड़ावा: मिट्टी भराव करवा दूर की पानी भराव की समस्या

Report Times

Leave a Comment