Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

ATM लूटने का आरोप; सूरजगढ़, बलौदा, चिड़ावा व बुहाना में की लूट, हरियाणा से गिरफ्तार

reporttimes

सूरजगढ़ पुलिस ने 2000 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एटीएम लूट का मास्टर माइंड है। पुलिस ने एटीएम लूट के मास्टरमाइंड नूंह मेवात जिले के धूंधवा गांव निवासी रणवीर उर्फ राणा कोहली को गिरफ्तार किया है। आरोपी रणवीर चिड़ावा, सूरजगढ़, बुहाना इलाकों में हुई एटीएम लूट के मामले में मुख्य आरोपी है। आरोपी पर झुंझुनूं पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

सूरजगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रणवीर से पूछताछ की जा रही है। इलाके में और भी वारदात खुल सकती है। झुंझुनूं जिले में वर्ष 2021 में एटीएम लूट की कई वारदातें हुई हुई थी। खास तौर से हरियाणा से लगते इलाकों को टारगेट किया गया था। सूरजगढ़, बुहाना, बलौदा, चिड़ावा आदि इलाकों में एटीएम लूट की वारदात हुई थी। इन वारदातों का मास्टर माइंड रणवीर ही है।

वारदात खोलने में सूरजगढ़ एसएचओ की खास भूमिका
हरियाणा बॉर्डर पर हुई एटीएम लूट की गैंग का खुलासा करने में सूरजगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। मुकेश कुमार करीब एक माह तक हरियाणा, यूपी, मेवाती इलाके में कैंप किया था। इसके बाद इस गैंग का खुलासा हुआ था। सूरजगढ़ पुलिस ने गैंग के सदस्यों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किए थे। गैंग के सरगना वसीम उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गैंग का मास्टर माइंड रणवीर फरार चल रहा था। आरोपी के पीछा किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद में है।

Related posts

रुतुराज ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, इस मामले में MS Dhoni को पछाड़ा

Report Times

शहीद की बेटी का CRPF के जवानों ने किया कन्यादान

Report Times

भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट! शेखावाटी और मेवाड़ से नए चेहरे को मिल सकती जगह

Report Times

Leave a Comment