Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेश

गायत्री शक्तिपीठ में धार्मिक संगोष्ठी, महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी

चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा। शहर के परमहंस पं. गणेश नारायण मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ में धार्मिक संगोष्ठी हुई। जिसमें जिला संयोजक गोविंदराम सोनी की अध्यक्षता में डॉ.मंजुला खर्रे ने महिला प्रकोष्ठ के नियम बताते हुए महिला मंडल का गठन भी किया। जिसमें पुरानी बस्ती में पुष्पा लाटा, रिंकु सोनी, करिश्मा सोनी, गोशाला रोड से शारदा सोनी, रेखा हिम्मतरामका, जागृति मालानी, पिलानी में विमला शेखावत, संतोष मित्तल,रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में सुनीता राव, पूनम पुजारी, कुसुम सूरजगढिय़ा, विनिता वर्मा, प्रेमलता गुप्ता, अनिल बदनगढिय़ा, कौशल्या, पिलानी रोड क्षेत्र में मीना गुप्ता, सर्वेश राठौड़, मुकेश फोगाट, कौशल्या फोगाट, मंजू कंवर, गुगोजी की ढाणी क्षेत्र में पूनम सैनी, मीनू सैनी, शांता स्वामी, मंजू सैनी, राधा सैनी, उषा सैनी, लाटा गेस्ट हाउस क्षेत्र में वंदना राजपूत, सुलोचना सैनी को मंडल वाइज जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रेमलता सोनी, उमा शर्मा, नमिता शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
ये भी रहे मौजूद –
इस मौके पर रामनिवास सैनी, सत्यनारायण सैनी, गोपीराम सैनी, संदीप हिम्मरातका, रघुवीर सैनी, विद्याधर सोनी, महेंद्र बदनगढिय़ा, ओमप्रकाश सैनी, रामबिलास सैनी, कृष्ण कुमार शर्मा, रणजीत सैन, पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा, रामू सैनी आदि मौजूद थे।
गायत्री जयंती पर दो दिवसीय अनुष्ठान 9-10 जून को-
 उधर, गायत्री जयंती पर भी दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होगा।  जिसके प्रारंभ में नौ जून को सुबह 4.30 से रात 8.30 बजे तक मौन जाप और दस जून को सुबह आठ बजे से गायत्री यज्ञ होंगे।
Advertisement

Related posts

भूमि का राज्य स्तर पर चयन

Report Times

में यूपी पुलिस ने अपनी कमर कस ली यदि कोई चुनावी गड़बड़ी या मतगणना केन्द्र पर तो उसे तुरंत गोली मार दी जाएगी

Report Times

’86 साल उम्र, पर अभी बूढ़ा नहीं हुआ’…अब इस मांग को लेकर आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे

Report Times

Leave a Comment