चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा निवासी और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर प्रीति सैनी को दिल्ली पुलिस ने सम्मानित किया है। प्रीति को ये सम्मान चोरी के 22 मामलों में वांछित आरोपी हैदर राजा को बहादुरी पूर्वक गिरफ्तार करने पर मिला है। आरोपी हैदर ने दिल्ली के तीमारपुरा थाना इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रीति आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी नजर आने पर प्रीति ने स्कूटी से आरोपी का पीछा किया और कुछ ही घण्टों में आरोपी हैदर को भजनपुरा इलाके गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि प्रीति चिड़ावा शहर के वार्ड दो निवासी दुलीचन्द सैनी की पौत्री और सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद सैनी की बेटी हैं। प्रीति की बहन प्रिया सैनी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। प्रीति को सम्मान मिलने पर प्रीति की मां रूपमती सहित परिजनों ने खुशी जताई है।
Advertisement