Report Times
Other

सब इंस्पेक्टर प्रीति सैनी का दिल्ली पुलिस ने किया सम्मान 

चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा निवासी और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर प्रीति सैनी को दिल्ली पुलिस ने सम्मानित किया है। प्रीति को ये सम्मान चोरी के 22 मामलों में वांछित आरोपी हैदर राजा को बहादुरी पूर्वक गिरफ्तार करने पर मिला है। आरोपी हैदर ने दिल्ली के तीमारपुरा थाना इलाके  में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रीति आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी नजर आने पर प्रीति ने स्कूटी से आरोपी का पीछा किया और कुछ ही घण्टों में आरोपी हैदर को भजनपुरा इलाके गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि प्रीति चिड़ावा शहर के वार्ड दो निवासी दुलीचन्द सैनी की पौत्री और सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद सैनी की बेटी हैं। प्रीति की बहन प्रिया सैनी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। प्रीति को सम्मान मिलने पर प्रीति की मां रूपमती सहित परिजनों ने खुशी जताई है।
Advertisement

Related posts

बीकानेर सम्भाग के सात विद्यालय स्थानांतरित

Report Times

पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ई ओ ने इलाकों का किया निरीक्षण, खुद उतरे जल भराव के इलाकों में

Report Times

सचिन पायलट के गढ़ से ओवैसी बजाएंगे चुनावी बिगुल, 2023 के लिए क्या है AIMIM का मास्टर प्लान?

Report Times

Leave a Comment