REPORT TIMES
24 घंटे में 24 मिनट योग जरूर करें – डॉक्टर चेतीवाल
चिड़ावा। श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और शिव गोरख सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिवसीय योग शिविर के समापन पर समापन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि
इस सत्र में काफी साधकों ने योग साधना स्वास्थ्य लाभ स्वस्थ दैनिक दिनचर्या, आहार-विहार, रितु चर्या, स्वस्थ व्रत, जीवन में योग का महत्व उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।

योग शिविर के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों को योग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरण किया गया। योग प्रशिक्षण शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. गणेश चेतीवाल एवं साध्वी ओम नाथ महाराज ने प्रतिदिन यौगिक क्रियाएं सिखाई और करवाई। रोगी साधकों ने इस दौरान रोग के अनुसार योग अपनाने की विधा सीख कर रोग मुक्त होने की कला सीखी। साध्वी ओम नाथ महाराज ने कहा कि योग से आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है और योग ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इस दौरान मास्टर रुक्मानन्द, अंजलि, पार्वती, दिशा, दिनेश, रमन, पवन, कालूराम, नीलम देवी, मनोहरी देवी, राधेश्याम, बलबीर, सुनील, राहुल, पंकज सहित काफी योग साधक मौजूद रहे।
Advertisement