Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीधर्म-कर्मराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशल

नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगायी

REPORT TIMES

Advertisement

नई दिल्ली – बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता  नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कौर्ट ने फटकार लगायी है

Advertisement

 बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता  नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कौर्ट ने फटकार लगायी है व् देश से माफ़ी मांगने को कहा है इसके मायने क्या है ? क्या इस देश मे हिन्दू होना अपराध है? क्या उनको अभिव्यक्ति की आजादी नहीं? क्या वो खुद को डिफेंड नहीं कर सकेते ?  आप अल्पसंख्यक हो तो आप जो चाहे मर्जी कर सकते हो? पत्थरबाजी से लेकर किसी का गला काटने तक सरकारी सम्पति तहस नहस करने तक

Advertisement


इसपर नुपुर के वकील ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है ,की  माननीय सर्वोच्च न्यायलय  को अपनी टिप्पणी वापिस लेनी चाहिए ..
वेसे देश के लगभग लोग  जो नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े है वो इस टिपण्णी  को  गैर जरूरी व् वापिस लेने को  बोल रहे हैं कुछ लोगों का कहना है की  की क्या कौर्ट अभिव्यक्ति की आजादी को फटकार लगा रहा ह जबकि नुपुर ने वही बोला जो लिखा गया है  अब तक बताया गया है   और वो भी तब बोला जब सामने से एक मौलाना द्वारा  सनातन देवों के बारे में अनाब शनाब बोला  जा रहा था तब नुपुर ने वार्निंग भी दी की  आप  गलत बोल रहे है उसके बाद नुपुर का वो वक्तव्य आया जो  विवादास्पद हो गया , जिस से  एक धर्म विशेष के  लोगों के लिए अपने देश की  आन से बढकर वो बयान व् धर्म हो गया  और एक नुपुर के खिलाफ ५६ इस्लामिक देश एक हो गये  नुपुर को जान से  मारने  व् रैप तक की धमकियाँ मिलने लगी  इस स्थिति में उन्हें प्रोटेक्शन क्यों न दी जाए ? उनका सर तन से जुदा करने के नारे हर रैली में गूंज रहे थे  हर कोई कानून को हाथ में लेने को तेयार था  और ऐसा हुआ भी उदयपुर में नुपुर हाथ नहीं लगी तो कट्टरपंथियों ने कन्हैया का गला काट दिया व् देश के प्रधानमन्त्री तक को धमकी तक दे दी  करोड़ों की सार्वजनिक सम्पति का नुकसान किया गया 

Advertisement

Advertisement

सेंकडों पुलिसवाले घायल हुए लेकिन इस पर भी अगर सुप्रीम कौर्ट की बेंच  नुपुर को ही माफ़ी मांगने  के लिए बोलती है तो ये  विरोध व् गतिरोध का ही विषय होगा और इसका सामना भी करना पड़ेगा क्योंकि अपने ही देश में  डर डर के जीने व्  अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार का ही प्रयोग नहीं करने पाने से बद्दतर कुछ नहीं हो सकता  टिप्पणी फैसला सब बदलना पड़ेगा .

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसडीएम संदीप चौधरी ने किया अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

Report Times

यूपी – भाजपा विधायक अरविंद गिरि का हार्ट अटैक से निधन

Report Times

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा: दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment