Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशव्यापारिक खबर

अप्रैल में 6000 रुपए महंगा हुआ गोल्ड, क्या बनेगा एक लाख का रिकॉर्ड

REPORT TIMES:  देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि गोल्ड के दाम 1 लाख रुपए के काफी नजदीक पहुंच गए हैं. आंकड़ों को देखें तो अप्रैल के महीने में सोने की कीमतों में 6000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 6.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. गोल्ड में तेजी का प्रमुख कारण ट्रेड वॉर और उससे ग्लोबल इकोनॉमी में फैली अनिश्चितता है. जानकारों की मानें तो ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी की वजह से दुनियाभर में महंगाई में इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड के दाम

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम 70 रुपए बढ़कर 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. बुधवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 1,650 रुपए बढ़कर 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके अलावा 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड भी 70 रुपए बढ़कर 97,720 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वैसे चांदी की कीमतें 1,400 रुपए गिरकर 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं. पिछले सत्र में चांदी 99,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अप्रैल में कितना महंगा हुआ गोल्ड

अगर बात अप्रैल के महीने की करें तो गोल्ड की कीमत में 6 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 92,150 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो 17 अप्रैल को 98,170 रुपए प्रति दस ग्राम साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि सोने की कीमत में 6,020 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. यानी अप्रैल में गोल्ड ने निवेशकों को 6.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना बढ़कर 3,357.81 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. बाद में, यह सारा लाभ लुप्त हो गया और यह 3,328.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.32 डॉलर प्रति औंस रह गया.

क्यों आ रही है गोल्ड की कीमतों में तेजी

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि कमजोर डॉलर, बढ़ते ट्रेड वॉर टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क घोषणाओं के बाद ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता बनी रहने के कारण सोने की कीमतों में उछाल जारी है, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर सप्लाई चेन को बाधित कर रहा है और महंगाई और मंदी की आशंकाओं को बढ़ा रहा है. चूंकि बाजार इन जोखिमों से जूझ रहे हैं, इसलिए अस्थिरता बनी हुई है, जो एक विश्वसनीय बचाव के रूप में सोने की भूमिका को मजबूत करता है. मेहता ने कहा कि तेजी की भावना को बढ़ाते हुए, प्रमुख बैंकों ने सोने पर तेजी से सकारात्मक रुख अपनाया है, जो इक्विटी, बॉन्ड और मुद्राओं में व्यापक आधार पर बिकवाली की ओर इशारा करता है.

और आ सकती है तेजी

कोटक सिक्योरिटीज में एसोसिएट उपाध्यक्ष- कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद कि अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकती है, जिससे वैश्विक जोखिम लेने की क्षमता घट सकती है. सोने ने अपनी बढ़त जारी रखी है और एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर छू लिया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट- कमोडिटी सौमिल गांधी के अनुसार, निवेशक अब शुरुआती बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी ब्रोडर आर्थिक आंकड़ों और बृहस्पतिवार को जारी होने वाले फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं.

Related posts

Income Tax भरने वालों की हुई मौज, अब टैक्स में मिलेगी इतनी छूट, वित्त मंत्री बजट में करेंगी ऐलान!

Report Times

यूपी में ढाबों-रेस्टोरेंट की होगी जांच, काम करने वालों का भी वेरिफिकेशन, योगी सरकार का आदेश

Report Times

धानमंत्री कल कर सकते हैं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लाइव निरीक्षण

Report Times

Leave a Comment