REPORT TIMES
डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैम्प 140 प्रकरण की सुनवाई, अधिकतर मामले चैक बाउंस के
चिड़ावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्याय आपके द्वार के आधार पर चिड़ावा पंचायत समिति में डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैम्प आयोजित किया गया।
कैम्प में विकास अधिकारी रण सिंह, पैनल अधिवक्ता विजय गुरावा, सदस्य एडवोकेट संजय सैनी, एडवोकेट यशवीर लाम्बा, सत्यनारायण सैनी, विपिन की उपस्थिति में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा में लंबित धारा 138 एन आई एक्ट के फौजदारी प्रकरण व बैंक रिकवरी के सिविल प्रकृति के मामलों में पक्षकारों के मध्य गठित पैनल ने काउंसलिंग कराई। कैम्प में 140 प्रकरण में पक्षकार उपस्थित हुए। इनमें अधिकांश प्रकरण चैक बाउंस से संबंधित रहे।
Advertisement