REPORT TIMES
डीएसपी व तहसीलदार ने की बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की अपील, कहा – बड़े भी ना करें अनर्गल कमेंट
चिड़ावा। बेवजह कमेंटबाजी से बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए डीएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार कृष्ण सिंह व सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने इस पर लगाम की बात कही। उन्होंने चिड़ावा थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें और बड़े भी अनर्गल कमेंट या पोस्ट ना डाले, जिससे की साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे।
डीएसपी शर्मा ने कहा कि सभी सीएलजी सदस्य लोगों तक ये संदेश प्रेषित कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। वहीं आने वाले मुस्लिम पर्व ईद उल अजहा पर शान्ति व्यवस्था क़ायम रखने का आह्वान भी किया। बैठक में कैप्टन शंकरलाल महरानिया, बीएल बसवाला, देवानंद चौधरी, महेश मोदी, प्रदीप पुजारी, मुकेश जलिंद्रा, दिनेश मोदी, एडवोकेट लोकेश शर्मा, विनोद जमादार, गिरधारी सैनी, जावेद खान, कैय्यूम अली, सत्येंद्र कौशिक, महेंद्र धनखड़, महेश मालानी आदि मौजूद रहे।
Advertisement