REPORT TIMES
आमजन की समस्याओं का मौके पर ही हो सकेगा निस्तारण
झुंझुनूं 14 जुलाई। झुंझुनूं उपखंड अधिकारी एवं झुंझुनूं नगर परिषद क्षेतर्् में प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रभारी अधिकारी शैलेष खैरवा ने बताया कि राज्य सरकार की आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की मंशा के अनुरूप शुक्रवार से प्रशासन शहरों के संग शिविर कार्यक्रम के तृतीय चरण की शुरूआत की जा रही है।
जिसमें नगर परिषद की राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी को प्रभारी अधिकारी व सहायक अभियंता सत्यनारायण भार्गव को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आज से यानी शुक्रवार से नगर परिषद के वार्ड नं. 1 के लिए थ्री डोट्स स्कूल में शिविर का आयोजन 15 व 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया है। शिविर में 69 ए के तहत पट्टे, षि भूमि योजनाओं के पट्टे, निकाय की विभिन्न योजनाओं में पट्टे, स्टेट ग्रान्ट के पट्टे समेत अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा।