REPORT TIMES
चिड़ावा। पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण की एक विशेष मुहिम डालमिया सेवा संस्थान ने छेड़ रखी है। संस्थान की ओर से पावड़िया जोहड़ में ग्राम विकास समिति पावड़िया जोहड़ एवं ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर एवं स्कूल के मैदान पर 150 छायादार पौधे लगाए। विगत तीन वर्षों से इन स्थानों पर लगातार पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के कृषि अधिकारी राकेश महला ने बताया कि पौधों की सुरक्षा, पानी देना एवं देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों ने ली है। संस्थान की ओर से पौधरोपण अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को पांच-पांच पौधे भी दिए गए। जिससे प्रत्येक परिवार पर्यावण संरक्षण में अपना योगदान दे सके। परिवारों को दिए गए पौधों में फलदार एवं छायादार दोनों तरह के पौधे दिए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सुनील डूडी , सुनीता हिरनवाल, भागूराम, तुलसाराम,गोकुलचंद ,मालाराम सहित डालमिया सेवा संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।