Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

विवेकानंद मित्र परिषद ने चिड़ावा नगरपालिका ई ओ और पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी को लिखा खुला पत्र, पत्र में लिखी कुछ मांगें

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की सामाजिक संस्था श्री विवेकानंद मित्र परिषद ने नगरपालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी व ईओ जुबेर खान को सौन्दर्यकरण कार्यों की ओर ध्यानकर्षण के लिए खुला पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि हम आपका ध्यान चिड़ावा शहर की हृदय स्थली श्री विवेकानन्द चौक (गांधी चौक) की ओर दिलवाना चाहेंगे जहां से प्रतिदिन सैंकड़ों लोग गुजरते है, जहां आए दिन कोई सभा या विजयोत्सव होते रहते है, जहां सर्किल के अन्दर युवाओं के आदर्श श्री विवेकानन्द जी की प्रतिमा लगी है और सबसे बड़ी बात जहां देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दो भगवा ध्वजों के साथ पूरे दिन शान से लहराता है, जहां दोनों समय शहर की जनता द्वारा राष्ट्र- गान होता है, उस चौक में अगर सफाई व्यवस्था उत्तम ना हो तो यह एक विचारणीय विषय है। पत्र में निवेदन किया है कि इस चौक की (जिसे शहर की हृदय स्थली भी कहा जाता है) दिन में कम से कम दो बार अच्छे से सफाई होनी चाहिए। युग पुरुष श्री स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज के आस-पास गन्दगी रहती है। चौक में सर्किल के चारों ओर होने वाली जलभराव की समस्या रहती है। 26 जनवरी 2022 को श्री विवेकानन्द मित्र परिषद की प्रेरणा से नगरपालिका चिड़ावा ने चौक में 101 फिट ऊंचा पोल लगाकर उस पर 16×24 का राष्ट्रीय ध्वज लगाया था, उस समय नगरपालिका ने सर्किल के चारों ओर जलभराव की समस्या का भी स्थाई समाधान और सर्किल के सौन्दर्यकरण का भी आश्वासन दिया था। इसको लेकर बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव भी ले लिया गया। लेकिन ठेकेदार काम बीच में छोड़कर चला गया। वहीं चारों तरफ जलभराव समस्या के निदान की बात हवा हो गई।  अभी तक उस दिशा में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। अब शीघ्र ही हमारा राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस आने वाला है, अत: उस दिन यानि 15 अगस्त तक सर्किल के पास जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान और सर्किल के  सौन्दर्यकरण का कार्य पूरा हो जाए तो हम नगरवासी राष्ट्रीय पर्व को शान से मना पाएंगे। वहीं सर्किल के ऊपर से एक बिजली का तार हाईमास्ट लाइट का भी गुजर रहा है। इसे भी अंडरग्राउंड करवाने का आग्रह भी किया है। नगरपालिका की ओर से सुस्वागतम् चिड़ावा लिखा हुआ एक साइन लाइट बोर्ड भी विवेकानंद चौक सर्किल में लगवाया जाए।  पत्र में आशा जताई है कि चिड़ावा की क्रियाशील, विकास में जुटी पालिकाध्यक्ष इस दिशा में जरूर ठोस कदम उठाएगी। सुलझी सोच के इंसान ईओ भी इन सभी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र कदम उठाएंगे।
Advertisement

Related posts

इसरो (ISRO) : 7 अगस्त को नया राकेट एसएसएलवी करेगा लांच

Report Times

गर्मी से मिली राहत:4 डिग्री गिरकर 42 डिग्री रहा ट्रैंम्प्रेचर, अगले 2 दिन धूल भरी आंधी के आसार

Report Times

प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश, अलर्ट जारी

Report Times

Leave a Comment