Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीति

देश मंदी का कोई सवाल ही नहीं महंगाई दर 7% से नीचे – निर्मला सीतारामन

REPORT TIMES

Advertisement

कल संसद में गजब की बहस हुई पक्ष और विपक्ष उलझे रहे एक दुसरे से लेकिन अंत में भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निरमा सीतारमण ने गतिरोध तोडा और विपक्ष की बोलती बंद कर दी ..विपक्ष को जबाब देते हुए वितमंत्री ने कहा की भारत में मंदी आने का कोई चांस ही नहीं है जबकि विश्व के लगभग देश इस से जूझ रहे है .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि हमने कभी भी इस तरह की महामारी को नहीं देखा है. सीतारमण ने कहा कि हम सभी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे

Advertisement

Advertisement

कि हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त मदद मिले. वे इस बात को मानती हैं कि सांसदों और राज्य सरकारों ने अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वरना, भारत वहां नहीं होता, जहां वे बाकी दुनिया की तुलना में मौजूद है. सीतारमण में लोकसभा में महंगाई पर हुई चर्चा का जवाब दे रहीं थीं.सीतारमण ने आगे कहा कि रिटेल महंगाई को 7 फीसदी से नीचे लाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. जीएसटी और मैक्रो डेटा का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत बन रही है. उन्होंने भाषण में कहा कि भारत के स्टैगफ्लेशन या मंदी में जाने का कोई सवाल नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्लोबल एजेंसियों के आकलन में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग का गैंगस्टर योगेश गिरफ्तार, जमानत के बाद से चल रहा था फरार

Report Times

लखनऊ : यूपी में क्या है चुनाव का पूरा प्लान? किस जिले में कब होंगे चुनाव

Report Times

समंदर में चुनौतियां अनंत, भारत का जवाब है विक्रांत: PM नरेंद्र मोदी ने देश को सौंपा स्वदेशी महाबली युद्धपोत

Report Times

Leave a Comment