Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

चिड़ावा के प्रदीप पुजारी ने इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज करा कर कीर्तिमान स्थापित किया

REPORT TIMES

Advertisement

चिड़ावा के रचनाकार प्रदीप पुजारी ने अपनी मौलिक रचना तथा हिन्दी साहित्य सेवा से सबका दिल जीत कर वर्ल्ड रिकार्ड में नाम शामिल कर एक कीर्तिमान अपने नाम किया है। प्रदीप पुजारी को इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस की ओर से इस बाबत मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान दिया गया। फरवरी 2022 में बहुत बड़े द्विभाषीय अन्तरराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह ईवा जिन्दगी ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी विशेषांक ई-मैगजिन प्रकाशित कर एक नया और अनोखा विश्व कीर्तिमान बनाया था।

Advertisement

Advertisement

इसमें विश्व के 10 देशों के 227 लेखकों व रचनाकारों ने 700 से अधिक मौलिक कविताओं, लेखों आदि के द्वारा अपना योगदान दिया गया। इसमें चिड़ावा के प्रदीप पुजारी ने भी अपनी रचना द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया। इसके अलावा भी वे कई बार दिवस विशेष रचनाकार के रूप में भी प्रतिष्ठा पा चुके हैं। प्रदीप पुजारी की रचनाऐं राजस्थान व उत्तरप्रदेश के समाचार पत्रों में छ्प चुकी हैं तथा विभिन्न ई-मैगजीन में भी इन्हें रचनाओं के लिए दिवस विशेष रचनाकार, राइटर ऑफ द डे व श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में चुना जा चुका है। इसके साथ ही इनके द्वारा चिड़ावा के आराध्य देव श्रीकल्याण प्रभु का चालीसा “श्रीकल्याण-चालीसा” भी तैयार किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी क्या लखनऊ कोर्ट में करेंगी सरेंडर?

Report Times

जयपुर : आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक

Report Times

गहलोत सरकार का महिलाओं को तोहफा, 1 अप्रैल से रोडवेज की बसों में लगेगा आधा किराया

Report Times

Leave a Comment