REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के निकट अरड़ावता गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और शव चिड़ावा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के हरिसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र सर्वेश ओला मानसिक रूप से डिस्टर्ब था। गत रात्रि को उसने घर के सामने बाड़े में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर का परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Advertisement