Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

हिंदी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर एम. डी . ग्रुप ऑफ़   एजुकेशन के  9  विद्यार्थियों  को सीएम ने किया सम्मानित

REPORT TIMES
चिड़ावा।  हिंदी दिवस पर एम. डी . ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के 9 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित किया। विद्यालय की  तनुप्रिया पुत्री सुरेंद्र कुमार, सिमरन पुत्री सत्तार खान, तनवी पुत्री धर्मवीर सिंह, सोनम शर्मा पुत्री राधेश्याम, उदिता कुमारी पुत्री राजेश कुमार, स्वाति पुत्री सुरेंद्र कुमार, तनीषा पुत्री संजय वर्मा, विनय सैनी पुत्र महेंद्र कुमार सैनी व सुमित पुत्र अशोक कुमार गोयल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान, अजमेर की सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा , 2022 हिंदी विषय में राज्य में शत -प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर की  ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, मुख्य सभागार, जयपुर में अशोक गहलोत व हिंदी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया |
संस्था चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व प्रबंधक श्रीमती समित डांगी ने बताया कि विद्यार्थियों के शत प्रतिशत अंक आना सफल शैक्षिक प्रबंधन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली , संस्कारित-बोधगम्य वातावरण व विद्यार्थी-शिक्षक सम्प्रेषणीयता को दर्शाता है । इस अवसर पर अजीज़ खान,  प्रधानाचार्य श्रीमान कुलदीप मिश्र  व प्रदीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की।  इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार डारा,  जितेन्द्र शर्मा, पंकज पाठक,  श्रीमति ज्योति बलवदा, मुकेश सैनी,  अंकित गोयल, नरेश ओला, सुभाष चन्द्र सैनी, अशोक सैनी, नितिश वर्मा, अजय नेहरा, सुश्री साया जांगिड़, सुश्री मोनिका कँवर, योगेन्द्र शास्त्री, श्रीमती अनिता झाझड़िया, विकास, अशोक कुमार, मनिता शर्मा, मोनु सैनी, दिनेश  खींची, गोपाल, रवीन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, आँचल, सुरेन्द्र, राजेन्द्र गौरखा, धर्मेन्द्र डाँगी, विनोद कुमार, हर्ष वर्मा, सत्यवीर रांगेरा, प्रवीन्द्र डाँगी, आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

सोनिया गांधी की राउंड 2 की पूछताछ, बेटे राहुल ने किया कांग्रेस का विरोध

Report Times

गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Report Times

राजस्थान में बदली जाएंगी स्कूलों की इतिहास की किताबें, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर, सावरकर से लेकर भगत सिंह पर कही बड़ी बात

Report Times

Leave a Comment