Report Times
latestOtherकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानवायरस

राजस्थान के कोटा में लंपी से बचाव के लिए अब टोने-टोटके का सहारा

REPORT TIMES

राजस्थान में कोटा के सरकारी गौशाला में रखी गई लंपी वायरस से संक्रमित गायों के बचाव के लिए उपायों में वैक्सीनेशन के साथ टोने-टोटके का भी सहारा लिया जा रहा है। कोटा नगर निगम के किशोरपुरा स्थित गौशाला में लंपी वायरस से संक्रमित गायों को यहां अलग बाड़े में रखा हुआ है। वहां अब टोने-टोटके का सहारा लेते हुए माता शीतला और चौथ माता चौथ की प्रतिमा पर जल चढ़ाने के बाद उस जल का दिखाव न केवल गौशाला परिसर में बल्कि लंपी वायरस से संक्रमित गायों पर भी किया जा रहा है।

अब तक लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां लाई गई गायों में से 31 गायें स्वस्थ हो चुकी है जबकि 32 गायों का अभी भी इलाज जारी है। गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने इस बारे में आज बताया कि उनकी हर संभव कोशिश वायरस से संक्रमित गायों की जान बचाना है। चाहे इसके लिए एलोपैथी-हौम्योपैथी की दवाओं के साथ टोने-टोटके तक का ही सहारा क्यों न लेना पड़े? इसमें कोई नुकसान भी नहीं है?

यही नहीं बंधा-धर्मपुरा और किशोरपुरा स्थित गौशालाओं में लाई जाने वाली सभी गायों का न केवल वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है बल्कि जो गाय बीमारी से ग्रसित हो चुकी है, उनका चिकत्सिीय देखरेख में इलाज करवाने के अलावा आयुर्वेदिक तरीके से बनाए गए लड्डू भी बनाकर उन्हें खिलाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जितनी बड़ी संख्या में लंपी वायरस से संक्रमित होने के बाद मोखापाड़ा स्थित पशु चिकत्सिालय और वहां से इलाज के बाद में किशोरपुरा की गौशाला में लाया जा रहा है,उनकी बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यहां जगह की कमी पड़ने लगी है।

Related posts

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के सेलेक्शन टेस्ट परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी होने वाला है।

Report Times

भगेरिया पब्लिक स्कूल में महिला दिवस धूमधाम से मनाया

Report Times

Gold Price Hike: पहली बार रिकॉर्ड सोने की कीमत 73300 रुपये के पार, 20% गिर गयी ज्वेलरी की मांग

Report Times

Leave a Comment