Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेसहैल्थ

तीन बच्चों को दिया जन्म, डॉ. कुसुमलता ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के डा. कुसुमलता अस्पताल में कुलोठ खुर्द की एक प्रसूता ने बिना ऑपरेशन के तीन बच्चों को जन्म दिया है। स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुमलता व डॉ. एल के शर्मा ने बताया कि कुलोठ खुर्द की महिला प्रसूता प्रेमलता पत्नी जयपाल को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। यहां तुरंत उसे ट्रीटमेंट देते हुए निगरानी में रखा गया। फिर नॉर्मल प्रक्रिया से जटिल डिलीवरी केस को हैंडल किया गया। इस दौरान महिला ने एक – एक करके तीन बच्चों को सामान्य तरीके से जन्म दिया। हालांकि मामला काफी जटिल था, क्योंकि दो बच्चों ने उल्टी दिशा से जन्म लिया।
ऐसे में काफी ध्यानपूर्वक डॉक्टर्स ने निगरानी रखते हुए डिलीवरी करवाई। सर्जन डॉ. एलके शर्मा ने बताया कि जच्चा में हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की कमी से अधिक चुनौती थी। लेकिन डॉक्टर्स ने सहयोगी स्टाफ अमरकला, सरिता, सरोज, नाहर सिंह, सुशील कुमार, विजय कुमार और ब्लड बैंक कार्मिकों का पूरा सहयोग मिला। फिलहाल तीनों शिशुओं और प्रसूता की स्थिति सामान्य है और वे पूर्ण स्वस्थ हैं। प्रसूता के परिजनों ने डॉक्टर्स व टीम का आभार जताया और खुशी मनाई।
Advertisement

Related posts

CM बिरेन सिंह थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, राज्य के हालात पर हो सकती है चर्चा

Report Times

गाड़ी की किस्त लेने आया, दिल दे गया: अब सुरक्षा के लिए लगाई एसपी से गुहार

Report Times

डकैती की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार: दो नाबालिग को भी किया निरुद्ध, रीको एरिया में बैंक में लूट की कर रहे थे प्लानिंग

Report Times

Leave a Comment