REPORT TIMES
चिड़ावा। केहरपुरा कलां की एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार केहरपुरा कलां निवासी सुरेन्द्र सिंह की पुत्री सुमन को देर रात्रि को चिड़ावा अस्पताल लाया गया। सुमन के मुंह से झाग निकल रहे थे और गले पर निशान था। डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लडकी के पिता सुरेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह सुलताना में एक गेस्ट हाउस चलाता है।

गत रात्रि को वह घर गया तो उसकी बेटी ने जहरीली पदार्थ खा लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगे तो उसे चिड़ावा अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। डॉ. टीना ढाका, डॉ. मनोज जानू और डॉ. जेपी धायल ने पोस्टमार्टम किया। सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि संदिग्ध हालत में मौत हुई है। गले पर निशान है। ऐसे में जांच का विषय है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement