REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा शहर की हृदय स्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद के तत्वावधान में चौक के सभी दुकानदारों के सहयोग से तीन दिवसीय दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर चौक में पंजाब के कारीगरों द्वारा विशेष सजावट की जा रही है। तीन दिन तक चौक रोशनी से नहाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे चिड़ावा नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी दीप प्रज्वलित कर करेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अक्षय कुमार करेंगे। कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद सर्किल का भी नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए परिषद के संरक्षक जयराम स्वामी, रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, महेश शर्मा धन्ना, बैजनाथ मोदी, संदीप फतेहपुरिया, सुभाष पंवार, शंकर सोनी, मनोज जसरपुरिया, सुरेश डालमिया, सुनील मंडेलिया, कमलकांत पुजारी, श्यामसुख शर्मा, बुधराम वर्मा, सूर्यकांत दायमा, शिवकुमार, वीरेंद्र शर्मा, असलम, रमेश कोतवाल, महेंद्र, रविकांत भगेरिया, उमाकांत डालमिया, सुभाष, पंकज लांबीवाला सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
Advertisement