Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंनागौरराजस्थानहरियाणा

सुपारी किलर संदीप सेठी हत्याकांड: दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के नागौर जिले में 19 सितंबर को जिला कोर्ट के बाहर हरियाणा के सुपारी किलर संदीप सेठी की हत्या के मामले में हरियाणा से दो और आरोपियों नवीन उर्फ नवीन सेठ पुत्र राजकुमार एवं प्रवीण उर्फ पपल पुत्र आनंद देव सारण  निवासी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पूर्व में जिला पुलिस द्वारा इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील उर्फ पंडित (38) निवासी फतेहाबाद हरियाणा व उसके दो साथियों संदीप लाम्बा उर्फ गोलू निवासी जिला हिसार एवं जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू  उर्फ नीतू निवासी फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement

नागौर कोर्ट के बाहर कर दी थी सुपारी किलर की हत्या

Advertisement

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 19 सितंबर को नागौर कोर्ट में मुकदमे में पेशी पर आए गैंगस्टर संदीप सेठी और उसके साथियों पर दीप्ति गैंग के सदस्यों द्वारा कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला किया गया। हमले में गैंगस्टर संदीप सेठी की मौत हो गई और उसके साथी व एक एडवोकेट घायल हो गया।

Advertisement

Advertisement

संदीप सेठी के साथी की रिपोर्ट पर हिसार निवासी अनूप ढावा, दीपक उर्फ दीप्ति, अनिल उर्फ छोट्या विश्नोई, जोगी जुगलान और 4-5 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए गठित की गई 10 टीमों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने पूर्व में मामले में मुख्य अभियुक्त सुनील उर्फ पंडित ओर दो साथियों संदीप लाम्बा उर्फ गोलू  एवं जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू  उर्फ नीतू को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

Advertisement

पपल बिश्नोई को किया गिरफ्तार 

Advertisement

मामले में गठित एसआईटी द्वारा साइबर सेल की तकनीकी सहायता से वारदात तथा षड्यंत्र में शामिल नवीन उर्फ नवीन सेठ और प्रवीण उर्फ पपल विश्नोई को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। नवीन गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति का फाइनेंस ओर लेनदेन का काम तथा उसकी सोशल मीडिया को हैंडल करता है। इस काम में प्रवीण उसका सहयोगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक

Report Times

ओजटु सरपंच डांगी मिले विधायक चंदेलिया से

Report Times

Fasting Tips: नवरात्रि व रमजान व्रत के दौरान डायबिटीज़ और बीपी के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

Report Times

Leave a Comment