REPORT TIMES
राजस्थान के नागौर जिले में 19 सितंबर को जिला कोर्ट के बाहर हरियाणा के सुपारी किलर संदीप सेठी की हत्या के मामले में हरियाणा से दो और आरोपियों नवीन उर्फ नवीन सेठ पुत्र राजकुमार एवं प्रवीण उर्फ पपल पुत्र आनंद देव सारण निवासी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पूर्व में जिला पुलिस द्वारा इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील उर्फ पंडित (38) निवासी फतेहाबाद हरियाणा व उसके दो साथियों संदीप लाम्बा उर्फ गोलू निवासी जिला हिसार एवं जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू उर्फ नीतू निवासी फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नागौर कोर्ट के बाहर कर दी थी सुपारी किलर की हत्या
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 19 सितंबर को नागौर कोर्ट में मुकदमे में पेशी पर आए गैंगस्टर संदीप सेठी और उसके साथियों पर दीप्ति गैंग के सदस्यों द्वारा कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला किया गया। हमले में गैंगस्टर संदीप सेठी की मौत हो गई और उसके साथी व एक एडवोकेट घायल हो गया।
संदीप सेठी के साथी की रिपोर्ट पर हिसार निवासी अनूप ढावा, दीपक उर्फ दीप्ति, अनिल उर्फ छोट्या विश्नोई, जोगी जुगलान और 4-5 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए गठित की गई 10 टीमों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने पूर्व में मामले में मुख्य अभियुक्त सुनील उर्फ पंडित ओर दो साथियों संदीप लाम्बा उर्फ गोलू एवं जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू उर्फ नीतू को गिरफ्तार किया था।
पपल बिश्नोई को किया गिरफ्तार
मामले में गठित एसआईटी द्वारा साइबर सेल की तकनीकी सहायता से वारदात तथा षड्यंत्र में शामिल नवीन उर्फ नवीन सेठ और प्रवीण उर्फ पपल विश्नोई को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। नवीन गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति का फाइनेंस ओर लेनदेन का काम तथा उसकी सोशल मीडिया को हैंडल करता है। इस काम में प्रवीण उसका सहयोगी है।