REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के निकटवर्ती अडूका स्थित जीवनी स्कूल के छात्र का एयर फोर्स में चयन होने हुआ है। प्राचार्य विजय सिंह ने बताया की विद्यालय के छात्र अभिनव का भारतीय वायु सेना के।एक्स ग्रुप में चयन हुआ है।

छात्र की सफलता पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष सांवरमल मील, सचिव भगवती देवी तथा निदेशक रितेश मील ने छात्र का माल्यर्पण कर मुँह मीठा करवाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी गोकुलचंद शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement