REPORT TIMES
चिड़ावा। मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भोमपुरा के गणेश मंदिर में स्वयंसेवी संगठन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, चिड़ावा की ओर से किसानों की बैठक रखी गई। कार्यक्रम प्रबंधक अनिल गुप्ता ने खेती के लिए मृदा का स्वस्थ होना जरूरी बताया। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को बायो डी-कंपोजर, बायो फर्टिलाइजर भेंट किए।

इस मौके पर राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, संजू, अनिता, लालचंद आदि मौजूद थे। उद्यान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी डॉ.अरविंद सिंह फागेडिया, कृषि अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, फाउंडेशन के अनिल गुप्ता, नरेश कुमार ने विचार रखें। कृषि अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार ने मिट्टी जांच, फसल चक्र एवं खेती के तरीकों के बारे में बताया। कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को मिट्टी जांच के साथ ही बायो-डी कंपोजर, नाडेप कंपोस्ट, पारंपरिक और आधुनिक तरीके से की जाने वाली खेती में के बारे में जानकारी दी।
Advertisement