Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस की कमियां उजागर कर रहे भाजपा नेता

REPORT TIMES
चिड़ावा। जन‌ आक्रोश यात्रा पिलानी विधानसभा के सातवें दिन यात्रा संयोजक दिलीप स्वामी के नेतृत्व में मंड्रेला से शुरू कर प्रथम पड़ाव नालवा में रहा। जिसके उपरांत दूसरा पड़ाव लांबा में रहा, तीसरा पड़ाव गोविन्दपुरा में रहा, चौथा पड़ाव भैरूगढ़ में रहा, पांचवा पड़ाव जखोड़ा छठा धत्तरवाला और दिन का अंतिम पड़ाव बुडानिया में रहा। प्रत्येक स्थान पर काफी मात्रा में जनसैलाब उमड़ा और ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया।
यात्रा के दौरान पिलानी विधानसभा के प्रभारी नरेश शर्मा, विस्तारक कृष्ण कुमार गुर्जर, जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री संदीप पारीक, जिला मंत्री रिशाल कंवर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, नगर महामंत्री रविकांत जी शर्मा, एसी मोर्चा के अध्यक्ष मनोज आलड़िया, डुलानिया  मंडल के अध्यक्ष होशियार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा, चिड़ावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी ,  पंचायत समिति सदस्य अरविंद सैनी, एडवांस टीम संयोजक सुशील कोठरी, ओबीसी मोर्चा महामंत्री किशोरीलाल, पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, पंचायत समिति सदस्य सुनील पुनिया, मंड्रेला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी, जय सिंह नूनिया, मिंटू लाँबा, एडवोकेट ईशान मिश्रा, दुर्गा हटवाल, अक्षय डारा , मीडिया संयोजक अशोक महारानिया आदि ने संबोधित करते हुए कांग्रेस की कमियां जनता को गिनाई।
Advertisement

Related posts

अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित के पिता-भाई भाजपा से निष्कासित,राहुल गाँधी ने बीजेपी को घेरा

Report Times

चिड़ावा के सरकारी कॉलेज में 495 विद्यार्थियों मे किया मतदान, छात्रसंघ चुनावों के प्रति विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह

Report Times

इंदौर की सास-बहू की एक जोड़ी ने ऐसी पेंसिल बनाई, फेंकने पर उग जाएगा पौधा

Report Times

Leave a Comment