Report Times
GENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Summer Skin Care: गर्मियों में त्वचा के लिए फायदेमंद है तरबूज, जानें कैसे कर सकते हैं आप इससे फेशियल

Reporttimes.in

Advertisement

Summer Skin Care: गर्मियों में हमें त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आप को बताएंगे एक ऐसे अनोखे फेशियल के बारे में जो आप के स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करेगा और साथ ही आप को एक अनोखा ग्लो भी देगा. ये खास फेशियल है तरबूज का फेशियल, जिसे सही तरह से करने के बाद आप की त्वचा काफी सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी.

Advertisement

तरबूज फेशियल करने के लिए सामग्री:

  • एक बड़ा तरबूज
  • गुलाब जल
  • चंदन
  • मुल्तानी मिट्टी
  • एलो वेरा जेल

तरबूज फेशियल करने का तरीका:

  • तरबूज का रस निकाल लें और उसे टोनर की तरह अपने चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो तरबूज के रस के साथ गुलाबजल या एलो वेरा मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.
  • को लें और उन्हें सबसे पहले मिक्सर में अच्छी तरह से पीसकर उनका पाउडर बना लें. इस पाउडर से अपने चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें, इससे आप की डेड स्किन निकलने लगेगी.
  • तरबूज का गूदा लें और उसमें चंदन और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और एक फेस पैक बनाकर तैयार कर लें. इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
  • तरबूज चेहरे को धोने के बाद अच्छी तरह से साफ कपड़े से पोंछ लें और तरबूज के छिलके से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से 5 से 8 मिनट तक मसाज करें.

  • अच्छे से चेहरे को मसाज करने के बाद अपना मॉइश्चराइजर लगा लें.

Advertisement

Related posts

शहर में दो दुकानों से लिए मावे व लड्डू के सैंपल : संजय मिष्ठान भंडार और मनोज मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई

Report Times

पार्टी के भीतर रहकर ही लड़ाई तेज करेंगे सचिन पायलट! आलाकमान का रुख दे रहा संकेत

Report Times

प्रशासन पहुंचा धरना स्थल, सभी मांगों पर सहमति बनी, धरना उठवाया 

Report Times

Leave a Comment