REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की सुलताना रोड पर स्टेशन के पास अनाज मंडी में बनी नई फल सब्जी मंडी का उद्घाटन आज विधायक जेपी चंदेलिया ने किया। लेकिन लंबे इंतजार के बाद हुए कार्यक्रम में भी विवाद हो गया। कार्यक्रम में मंडी क्षेत्र के विधायक और परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला व अरडावता सरपंच का नाम अनावरण पट्टिका में नहीं होना लोगों को खूब खटका, चर्चाओं का दौर शुरू हुआ और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रधान इंद्रा डूडी ने इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए ओला और सरपंच का नाम अनावरण पट्टिका में ना होने पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि जिनकी ग्राम पंचायत और विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है, उन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करना गलत है। इसके बाद विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि उनके पास निमंत्रण आया उसमें किसी का नाम नहीं था। ऐसे में इस गलती की सारी जिम्मेदारी आयोजकों की है। आगे ऐसी गलती ना हो इसका ध्यान सभी रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी और महेश कटारिया ने की। विशिष्ट अतिथि चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, प्रधान इंद्रा डूडी, एसडीएम संदीप चौधरी, तहसीलदार कमलदीप, डीएसपी सुरेश शर्मा, नरेश बराला, मूलचंद, धर्मवीर, नायब तहसीलदार संजय खेदड़, विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी, मंडी सचिव प्यारेलाल महला, महेंद्र कुमार, ईओ जुबेर खान, कृषि विपणन बोर्ड सीकर के सहायक अभियंता फतेहलाल, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र कुमार, अनाज मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी आदि थे। संचालन डॉ. अशोक अरडावतिया ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Advertisement