Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

दिल्ली के आश्रम में भतीजे ने बदले थे खून से सने कपड़े, पुलिस को महिला के 2 टुकड़ों की तलाश

REPORT TIMES 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 दिसंबर को दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह हुए भयावह हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. विद्याधर नगर थाना इलाके में एक भतीजे ने अपनी ताई की हत्या को अंजाम दिया और शव के 10 टुकड़े कर जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है. हरे रामा हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़े आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस बुधवार को आरोपी अनुज को दिल्ली स्थित हरे रामा हरे कृष्णा मिशन के आश्रम में लेकर पहुंची थी जहां पुलिस ने आरोपी के हत्या के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद खून से सने हुए कपड़े आश्रम में ही अपने एक दोस्त के कमरे में छुपा दिए थे जिन्हें उसकी निशानदेही पर बरामद किया है. मालूम हो कि आरोपी 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है.

वहीं इससे पहले पुलिस की पकड़ में आरोपी अनुज 16 दिसंबर को आया जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. वहीं आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से लगातार पूछताछ कर रही है. अब पुलिस आश्रम में रहने वाले कई दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने लिया मृतका के बेटे का डीएनए सैंपल

वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतका सरोज का विदेश में रहने वाला बेटा भी अब जयपुर पहुंच गया जहां पुलिस ने बुधवार को आगे की जांच के लिए बेटे का डीएनए सैंपल लिया है. मामले को लेकर विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने जानकारी दी कि आरोपी ने मृतका के शव के टुकड़े जंगल में मिट्टी में गाड़े थे उन्हें बरामद करने के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं शव के टुकड़ों से भी डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है.

2 अंग की तलाश में पुलिस

इसके अलावा विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि मृतका के शव के 10 टुकड़े आरोपी ने किए थे जिसमें से पुलिस ने अब तक 8 टुकड़ों को बरामद कर लिया है. वहीं बाकी 2 अंगों को लेकर पुलिस तलाशी कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतका के शव की पिंडली और पांवों के कुछ हिस्से अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. बता दें कि बुधवार को पुलिस ने दिल्ली स्थित आश्रम में आरोपी के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की.

 

Related posts

लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक का टूटा सपना; बड़े अंतर से हारे

Report Times

जींस पहनकर मीटिंग में पहुंचा तहसीलदार, कलेक्टर ने दिखाया रास्ता

Report Times

Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, लेकिन आज भी इस काम से लगता है डर

Report Times

Leave a Comment