Report Times
खेल

इस गुजराती क्रिकेटर जैसा भारत में कोई दूसरा नहीं! टीम इंडिया में शामिल होते ही बना डाला रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 22 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने चित्तगोंग में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 188 रन से जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की फिरकी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को झटका लगा। अब दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मीरपुर में खेला जा रहा है और इस मैच में 12 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनकट को मैदान में उतरने का मौका मिला है। बता दें कि मैदान में उतरते ही उनदकट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जयदेव उनदकट सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनदकट ने इस मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। दिनेश जिन्होंने 87 टेस्ट के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

118 टेस्ट के बाद टीम में जगह मिली है

बता दें कि जयदेव उनदकट ने अपना इकलौता टेस्ट 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद भारत ने कुल 118 टेस्ट खेले हैं और अब उनदकट को टीम में जगह मिली है। इससे पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने वाले भारतीय दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने 2010 से 2018 के बीच 87 मैचों के बाद टीम में जगह बनाई थी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है, जिन्होंने 2005 से 2016 के बीच कुल 142 टेस्ट मैच मिस किए थे।

प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया – केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनदकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश – नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

Related posts

केएल राहुल ने 28,390 करोड़ रुपये के मालिक को दिया करारा जवाब

Report Times

हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी, IPL 2024 से पहले बड़ा फैसला

Report Times

दिव्यांग प्रतिभाओं का किया सम्मान : दो दिवसीय दिव्यांग महोत्सव का हुआ समापन, पालिकाध्यक्ष रहीं मुख्य अतिथि

Report Times

Leave a Comment