REPORT TIMES
चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत गांव कुतुबपुरा में चल रहे 10 दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के जल व ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने सभी को वषार्जल संरक्षण, स्वच्छता एंव पयार्वरण संरक्षण पर जारी गतिविधियों से सबको अवगत कराया।
संस्थान के कृषि व वानिकी समन्वयक सुबेन्द्र भट्ट ने सभी को कृषि से संबधित बीजोपचार, बुवाई, कटाई आदि संबधी तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने फसलों को सर्दी से बचाव के लिए कुछ सुझाव भी दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक शशिकांत शर्मा, समाज सेवा में अग्रणी गोविन्द सिंह, संस्थान के कार्यकर्ता अनिल सैनी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Advertisement