Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

भाजपा युवा मोर्चा की जिला बैठक

 REPORT TIMES 
चिड़ावा। भाजयुमो जिला झुंझुनू की बैठक का आयोजन रेड चिल्ली होटल में हुआ ।  जिसमें मुख्य वक्ता भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व जयपुर संभाग प्रभारी विशाल पार्थ रहे। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया थे। अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सिंह मांठ ने की।  बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया  ने नवमतदाता अभियान में युवा मोर्चा की सक्रिय भागीदारी के विषय में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने संगठनात्मक विषयों पर बूथ स्तर तक युवा मोर्चा की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया ।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह मांठ ने प्रदेश से मिले कार्यक्रमों की सूची पर विस्तृत चर्चा की व  कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कमर कसने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में जिला महामंत्री निखिल शर्मा ने मंच संचालन किया।  इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, अनुज लांबा, मंजीत यादव, जिला मंत्री कमल सैनी, हनुमान सिंह, मीडिया प्रभारी हितेश पचार, कार्यालय मंत्री हेमराज गुर्जर, नवमतदाता अभियान के जिला संयोजक जय सिंह नूनिया, सह संयोजक अनीता गुर्जर, झुंझुनू शहर से मुकेश सैनी, झुंझुनू ग्रामीण से अनिल लालपुरिया, सुल्ताना से आदित्य पूनिया, बगड़ से पीयूष वर्मा, कुलोठ से अनुपम जाखड़, खेतड़ी नगर से संजय जिंदड़, मुकेश गुर्जर, खेतड़ी शहर से राहुल कुमावत, जसरापुर से महिपाल सिंह, चिड़ावा शहर से अशोक शर्मा, मोहित तामडायत, कुहाड़वास से ओमवीर शर्मा, बुहाना से सचिन, पिलानी से प्रदीप योगी, देवरोड ग्रामीण से विक्की नेहरा, नवलगढ़ से जयराम दीक्षित, मोहित, नवलगढ़ विधानसभा संयोजक चंद्रशेखर रावल, गुढा ग्रामीण से विकास ढेवा, चंवरा से संदीप मांठ, रेड चिल्ली होटल के संचालक पूनम लांबा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

Toppers: सेंट विवेकानंद स्कूल में टॉपर्स का हुआ सम्मान

Report Times

लोहियाम टेलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट घोषित

Report Times

राजस्थान कुम्हार कुमावत समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 11 भी

Report Times

Leave a Comment