Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

नूनिया गोठड़ा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 325 लोगों की आंखों की हुई जांच

REPORT TIMES 
चिड़ावा। नूनिया गोठड़ा में  निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मधुसूदन मालानी ने किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मालानी ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में चर्चा करते हुए उपस्थित सभी लोगों से नियमित अंतराल पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने की बात कही।
नूनिया गोठड़ा में बिरला नेत्र चिकित्सालय पिलानी की ओर से लगाए गए। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 325 से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाइयों के साथ चश्मों का भी वितरण किया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के बाद डॉ. मधुसूदन मालानी ने घर- घर जाकर नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर नुनिया सरपंच अमर सिंह, पितृपाल नूनिया, वीरेंद्र नूनिया, विपिन नूनिया, हरफूल आलड़िया, आमीन खान, रामकुमार कुमावत, धर्मपाल नूनिया, उत्तम नूनिया, मोनू गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

चंडीगढ़ के बाद कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का नहाते समय बना वीडियो, सड़क पर उतरीं छात्राएं, जमकर हंगामा

Report Times

गुजरात में UCC दांव की क्या है कहानी, 2022 नहीं 2024 की ओर देख रही BJP?

Report Times

Sridevi Death Anniversary: जाने कैसे थे श्रीदेवी की मौत के वो आखिरी पल, इनको किया था याद

Report Times

Leave a Comment