REPORT TIMES
राजस्थान में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से RSMSSB CHO Exam की डेट घोषित हो गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार RSMSSB RECRUITMENT की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. राजस्थान सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 07 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को होगा. उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
RSMSSB CHO Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Notification के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद RSMSSB CHO Exam Hall Ticket Download Here के लिंक पर जाएं.
- अगले पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें.
- लॉगइन करते एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
वैकेंसी डिटेल्स
Advertisementराजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्मय से Community Health Officer के कुल 3531 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें से नॉन टीएपी में 3071 पदों पर और सीएचओ टीएसपी क्षेत्र में 460 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Advertisementकम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी या जीएनएम या बीएससी नर्सिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री की योग्यता मांगी गई थी. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को होगा. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक शिफ्ट में होगी. उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.