Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

हत्या के मामले में चार साल से फरार इनामी आरोपी महिला गिरफ्तार 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। हत्या के मामले में चार से फरार एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी विद्याधर निवासी भोलू की ढाणी तन ओजटू ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी कि 10 सितंबर 2019 को दोपहर बाद करीब दो बजे उसका पुत्र घर से बाजार जाने की कहकर निकला था। चिडावा काॅलेज ग्राउंड के पास जैसे ही विक्रम पहुंचा तो जोगेन्द्र पुत्र इन्द्राज लमोरिया, उसका भानजा जलेसिंह, जोगेन्द्र की बहन मंजू का पति निवासी दगडौली हरियाणा, इन्द्राज का दामाद नारनौद निवासी विनोद ने मिलकर विक्रम को डीआई जीप में पटक लिया और अपने खेत में ले जाकर विक्रम को बांधकर लाठियों व सरियों से गंभीर मारपीट की।  हाथ, पांव व सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। वहीं खेत में पहले से महेन्द्री पत्नी इन्द्राज लमोरिया, रचना पत्नी जोगेन्द्र, इन्द्राज पुत्र रिछपाल थे और मारपीट करने में शामिल थे। गंभीर चोट लगने पर विक्रम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। विक्रम की लाश इन्द्राज पुत्र रिछपाल के खेत में बाजरे की फसल में मिली। रिपोर्ट में बताया कि विद्याधर ने बताया कि 14 मई 2018 को उसके लड़के विक्रम ने हमीरी निवासी अनिता से लव मेरिज की थी जो जोगेन्द्र पुत्र इन्द्राज लमोरिया की सगी साली है। मेरे बेटे विक्रम ने जब से लव मैरिज की तब से जोगेन्द्र व उसकी पत्नी रचना, जोगेन्द्र का भान्जा जलेसिंह मेरे बेटे विक्रम से रंजिश रख रहे थे। जब भी विक्रम इन लोगों से मिलता था तब से ये लोग विक्रम को जान से मारने की धमकी देते थे।
जोगेन्द्र अपनी साली अनिता का विवाह भांजे जलेसिंह से करवाना चाहता था और अनिता ने मेरे बेटे विक्रम से लव मैरिज कर ली। इस बात से जोगेन्द्र, रचना और जिलेसिंह बेहद खफा थे। इस लव मैरिज करने की बात को लेकर ये लोग विक्रम से रंजिश रखते थे तथा इसको मारने की फिराक में थे। इस रंजिश के चलते इन लोगों ने विक्रम की हत्या की।  इससे पहले भी जोगेन्द्र ने उसके छोटे बेटे मनोज से मारपीट कर मोटरसाईकिल छीन ली थी। इसका मुकदमा भी कोर्ट  में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मामले में इन्द्राज, जोगेन्द्र, अंकित कस्वां, महेंद्री देवी, जिले सिंह और रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया और सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।  मामले में अभियुक्ता रचना देवी फरार चल रही थी। जिसकी तलाश भोलू की ढाणी, ओजटू, इश्कपुरा, झुंझुनूं, राजस्थान और हरियाणा में संभावित स्थानों पर तलाश की गई।  लेकिन अभियुक्ता शातिर व चालाक किस्म की होने के कारण पुलिस गिरफ्त से दूर थी और  बार बार अपना ठिकाना बदल रही थी। एसपी ने रचना देवी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। रचना देवी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर तलाश की गई। मामले में साईबर टीम की सहायता भी ली गई। 29 जनवरी 23 को आसुचना अधिकारी अमित सिहाग को सूचना मिली कि रचना देवी बगड़ के गांव नारनौद के खेतो में हैं जो कही बाहर जाने की फिराक में है। जिसकी तलाश के लिए सीआई इंद्रप्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम ने नारनौद के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया और अभियुक्ता रचना देवी को महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया।
टीम में ये रहे शामिल 
1. इन्द्रप्रकाश पु.नि. थानाधिकारी,  चिड़ावा
2. अभिलाषा उनि(प्रोबे.)
3. बलबीर चावला हैड कांस्टेबल
4. श्री दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल झुंझुनूं
Advertisement

Related posts

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का गांवों में हुआ स्वागत

Report Times

टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन: ईवी आयात के लिए एलोन मस्क की योजना पर केंद्रीय मंत्री।

Report Times

बढ़ती चोरियों के खिलाफ व्यापारियों ने बैठक कर जताया विरोध, 15 अगस्त तक चोरियों का खुलासा नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

Report Times

Leave a Comment