REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जामा मस्जिद के पास नगर कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू की अगुवाई में गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बिल्लू ने कहा की महात्मा गांधी का सादगी भरा जीवन और अहिंसा का सिद्धांत सभी को अच्छे जीवन के लिए प्रेरणा देता है।
जीएसएस उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि गांधी ने अपना जीवन देश को समर्पित रखा। ऐसे महापुरुष बहुत कम होते हैं। इस दौरान पार्षद लोकेश कटारिया, देवेंद्र सैनी, निखिल, रसीद खान, दिनेश कटारिया, खुशवंत सैनी, नदीम भाटी, सत्तार खान, मुस्ताक, राजेश चंदेलिया, नेमीचंद, भंवरलाल सैनी, कन्हैयालाल, संदीप, सुशील सैनी, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
Advertisement