REPORT TIMES
चिड़ावा । किशोरपुरा गांव में शेखावाटी में किसानों के मसीहा, स्वतन्त्रता आन्दोलन के अमर सेनानी बाबा बूंटीराम की गोल्डन जुबली पुण्यतिथि पर विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह थी। अध्यक्षता त्रिवेणी धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ विश्वरूप काठिया बाबा ने की । विशिष्ट अतिथि फलाहारी बाबा आंनद गिरी महाराज, श्याम दास महाराज, विनोद झाझडिया व बुद्धराम सैनी थे । इस अवसर पर बोलते हुए सुमित्रा सिंह ने कहा का बाबा बूंटीराम शोषित, वंचित व दलितों के हितों की आवाज बुलंद करने वाले महान समाज सुधारक थे । किसान हितैषी बाबा बूंटीराम किसानों के मसीहा व किसानों के हितों को लेकर आवाज बुलंद की ।
पूंजीवादी ताकतों व सामंतवादी व्यवस्था के घोर विरोधी बाबा बूंटीराम का जीवन किसान हितों के लिए ही समर्पित था । आयोजन से पहले सुमित्रा सिंह व विशिष्ट अतिथियो व इस विशाल किसान सम्मेलन के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया व आयोजक श्री बूंटीराम जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष जय नारायण आर्य व सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने बाबा बूंटीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । आयोजन के अंत में धीरेन्द्र चौधरी ने सभी अतिथियों व आसपास से पधारे हजारों महानुभावों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गुड्डू चौधरी, सुभाष कालेर, अजय डारा, विजय डारा, दलिप डारा, पालाराम झाझडिया, मोहर सिंह, प्रकाश चन्द्र, बजरंग लाल, श्रीमति इंदिरा देवी, चन्द्रकला देवी, विधा देवी, कमला देवी , मंजू देवी आदि की गरिमामय उपस्थिति के साथ हजारों किसानों ने शेखावाटी के किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आजाद सिंह एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता गोठगांव व उपविजेता किशोरपुरा की टीम को क्रमशः 15000 हजार, 7100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।
Advertisement