Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

किसान, गरीब, वंचित व दलित वर्ग की आवाज थे बूंटीराम – सुमित्रा सिंह

REPORT TIMES 
चिड़ावा । किशोरपुरा गांव में शेखावाटी में किसानों के मसीहा, स्वतन्त्रता आन्दोलन के अमर सेनानी बाबा बूंटीराम की गोल्डन जुबली पुण्यतिथि पर विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह थी। अध्यक्षता त्रिवेणी धाम के  महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ विश्वरूप काठिया बाबा ने की । विशिष्ट अतिथि फलाहारी बाबा आंनद गिरी महाराज, श्याम दास महाराज, विनोद झाझडिया व बुद्धराम सैनी थे । इस अवसर पर बोलते हुए सुमित्रा सिंह ने कहा का बाबा बूंटीराम शोषित, वंचित व दलितों के हितों की आवाज बुलंद करने वाले महान समाज सुधारक थे । किसान हितैषी बाबा बूंटीराम किसानों के मसीहा व किसानों के हितों को लेकर आवाज बुलंद की ।
पूंजीवादी ताकतों व सामंतवादी व्यवस्था के घोर विरोधी बाबा बूंटीराम का जीवन किसान हितों के लिए ही समर्पित था । आयोजन से पहले सुमित्रा सिंह व विशिष्ट अतिथियो व इस विशाल किसान सम्मेलन के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया व आयोजक श्री बूंटीराम जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष जय नारायण आर्य व सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने बाबा बूंटीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । आयोजन के अंत में धीरेन्द्र चौधरी ने सभी अतिथियों व आसपास से पधारे हजारों महानुभावों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गुड्डू चौधरी, सुभाष कालेर, अजय डारा, विजय डारा, दलिप डारा, पालाराम झाझडिया, मोहर सिंह, प्रकाश चन्द्र, बजरंग लाल, श्रीमति इंदिरा देवी, चन्द्रकला देवी, विधा देवी, कमला देवी , मंजू देवी आदि की गरिमामय उपस्थिति के साथ हजारों किसानों ने शेखावाटी के किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आजाद सिंह एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता गोठगांव व उपविजेता किशोरपुरा की टीम को क्रमशः 15000 हजार, 7100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।
Advertisement

Related posts

जोधपुर में ACB का बड़ा एक्शन, पुलिस कांस्टेबल 5000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Report Times

जिले में खुलेगी 11नई लैब, छोटे कस्बों में भी हो सकेगा बेहतर इलाज

Report Times

उद्योगपति हुक्मीचंद लाम्बीवाला की पुस्तक न्यारी न्यारी बानगी का विमोचन

Report Times

Leave a Comment