REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा क्रय – विक्रय सहकारी समिति के चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक लि. की अधिशाषी अधिकारी रंजना स्वामी ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार सैनी और उपाध्यक्ष पद के लिए दयाराम ओजटू ने नामांकन भरा। दोनों पदों के लिए एक – एक नामांकन ही आने से चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए और मुकेश कुमार सैनी को अध्यक्ष और दयाराम ओजटू को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। कनिष्ठ लिपिक पंकज कुमार सैनी ने बताया कि चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी रंजना स्वामी ने दिलाई। इस दौरान पार्षद निखिल चौधरी, आशुतोष पारीक, प्रभुदयाल सैनी, रामनिवास सैनी, प्रदीप सिंह रावणा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में किया नव निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन
चुनाव के बाद नगर कांग्रेस कार्यालय में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के मुख्य आतिथ्य में नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी और दयाराम ओजटू सहित सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, शिवलाल सैनी, पार्षद सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, लोकेश कटारिया, निरंजन लाल सैनी, सुशील सैनी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement