Report Times
latestOtherअलवरक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

बेखौफ बदमाश! अलवर में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर 3 लाख लूटे, कार छोड़ 1km तक भागकर बचाई जान

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के अलवर में खेड़ली कस्बे में समीप अखैगढ़ के कच्चे रास्ते पर मंगलवार रात्रि करीब 7:45 एक प्रॉपर्टी व्यवसायी पर फायरिंग कर साढ़े तीन लाख की लूट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार खेड़ली के बाईपास रोड निवासी पिंकी यादव रात्रि करीब 7:45 बजे गांव अखैगढ़ से अपनी कार के द्वारा अखैगढ़ के कच्चे रास्ते से खेड़ली आ रहा था. रास्ते में एक जगह पेशाब के लिए रुक गया. जिसके बाद कार में बैठ कर वापस जाने लगा इतनी देर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार- पांच लोगों ने उसकी कार पर फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए पिंकी यादव कार से उतरा और करीब 1 किलोमीटर भाग कर एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई.करीब 7:45 बजे हुई इस घटना के बाद उसने परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना पुलिस को 9:30 बजे के बाद मिली. इस बीच परिजन प्रॉपर्टी डीलर पिंकी यादव को घबराहट होने से हुई खराब तबियत के कारण हॉस्पिटल में ले गए थे. पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची, जहां से पुलिस ने कारतूस के 3 खाली खोल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. इस दौरान कार में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए भी नही मिले. यह रुपए प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी सीट के नीचे एक पैकेट बनाकर रखे हुए थे. इस दौरान कार के तीन शीशे फूटे हुए थे तथा कार के पिछले टायर में हवा नहीं थी.

Advertisement

Advertisement

बदमाशों ने फायरिंग कर टायर फोड़ा

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग कर टायर फोड़ा और गाड़ी के शीशे भी बदमाशों की फायरिंग से फूट गए. मामले की सूचना मिलने पर कठूमर सीओ अशोक चौहान सहित खेड़ली थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की. प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, लेकिन आज भी इस काम से लगता है डर

Report Times

PM Modi in Dahod : पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला, बोले- मेक इन इंडिया का हिस्‍सा बनेगा दाहोद

Report Times

भरतपुर: प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस बीच-बाजार सड़क में धंसी, क्रेन से निकालनी पड़ी…

Report Times

Leave a Comment